पति के अत्याचारो से त्रस्त होकर की आत्महत्या लड़की के माँ बाप ने लगाया पती पर आरोप
02/03/2018 लोग होली का पर्व मना रहे थे तभी ही अचानक पोलिस स्टेशन के बाजू स्थित वडार कॉलोनी में हड़कम्प मच गया ,प्राप्त जानकारी अनुसार महिला ने पति के रोज रोज के अत्याचार से परेशान होकर आत्महत्या कर ली ।
मृतक का नाम कमला मिटकारी उम्र 22 ,उसकी शादी 2 जनवरी 2017 को हुई थी ,मृतक का पति उसे रोज दारू का सेवन करके मारता पीटता था । पत्नी अपने पति के अत्याचार से परेशान हो कर यह कदम उठाया,बुटीबोरी पोलिस को सूचना मिलते ही पोलिस ने मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।पोलिस ने मृतक के सास ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे जाँच कर रही है ।
लेकिन मृतक के परिवारों का कहना है कि यह आत्महत्या नही ,उनकी बेटी को मारा गया है ,मृतक के परिजन के साथ अन्य लोग भीड़ जमा करके प्रदर्शन कर रहे है ।पोलिस को मामला काबू में लाने के लिए लाठी चार्ज करने पड़ा
Share
& Comment
Tweet