पोलीस से परेशान होकर बुटीबोरी एम आइ डी सि थाने में केरोसीन दालकर की आत्महत्या की कोशीष

Posted By: BUTIBORI.INFO - 00:23:00

Share

& Comment

बुटीबोरी एम आइ डी सि थाने में केरोसीन दालकर की आत्महत्या की कोशीष। पोलीस से परेशान होकर यह कदम उठया है ।
बुटीबोरी एम आई डी सी ठाणे मे  ऊस समय हडकं मच गाई  जब बुटीबोरी के स्थानिय निवासी आवेश बेरा उर्फ काजी  उमर 42 ने थाने मे जाके शाम 8 बजे  अपने शरीर पर केरोसीन दालकर आत्महत्या करणे की कोशीष की समस्त पोलीस स्टाफ उस समय आवेश के हाथ से माचीस छिने मे  लग गये लेकिन आवेश अपने हाथ से माचीस नाही छोड राहा था। बडी मक्कशत करणे पर आवेश ने माचीस छोडी और जमीन पर गीर गया।कुछ लोग आवेश के पास ही खडे थे । तो केरोसीन डालने का पता चल गया और समय रहते  आवेश की जान बच गई।
आवेश एम आई डी सी मे पकोडे की दुकान चलाकर अपना जीवन व्यापन चलाता है। और घर की हालत भी कुछ ठीक नही है।किसीं भी तराह पकोडे बेच कर अपनी रोजीरोटी कमता है और घर चलता है।
आवेश ने बतया की एम आई डी सी पोलीस से आवेश परेशान था श्याम के समय पोलीस पॉकेडे के ठेले पर जकर अपना रौप जमाते थे। और आवेश को बार बार पकोडे का ठेला फेकने की बात करते थे।
शाम के समय आवेश के ठेले  पर जाकर एम आई डी सी पोलीस ने आवेश को अश्लील गाली देकर पोलीस व्हॅन मे बिठाकर थाने लेकर आय।आवेश ने बार बार पोलीस को पुछा की मेरा कसूर क्या है तो फिर गाली देने लगे।
आवेश ने बोला की साहेब मे गरीब आदमी हू छोड दो लेकीन पोलीस हमेशा आवेश को तंग करती रहती थी।
इसलीये आवेश ने अपने शरीर पर केरोसीन डालकर जीवन समाप्त करने की ठाणी। लेकीन वहा पर थाने के पास के लोगो ने आदेश को बचा लिया। उपचार के लिये आदेश को माया हॉस्पिटल लेकर गये।
आदेश जमीन पार गीर कर हाथ पैर पटकने लगा इसी बीच आदेश के घर खबर की गई।और आदेश को गाडी मे डालकर स्थानीय हॉस्पिटल उपचार के लिये लेकर गये। उपचार के बाद आदेश को हॉस्पिटल से छुटी दि गई।
यह घटना शुक्रवार रात 9 बजे के करीब हुई।
आदेश बेरा उर्फ काजी।

About BUTIBORI.INFO

Techism is an online Publication that complies Bizarre, Odd, Strange, Out of box facts about the stuff going around in the world which you may find hard to believe and understand. The Main Purpose of this site is to bring reality with a taste of entertainment

Copyright © 2013 Butibori News - बुटीबोरी न्यूज़™ is a registered trademark.

Designed by https://www.youtube.com/channel/UCUqpTcjiMyc5CxXvVb_qOoQ/videos?disable_polymer=1. Powered By Blogger | Published By https://www.youtube.com/channel/UCUqpTcjiMyc5CxXvVb_qOoQ/videos?disable_polymer=1