आपको भी लगता है बाइक चोरी होने का डर, तो उसमें फिट कर दें ये डिवाइस
गैजेट डेस्क।इंडियन मार्केट में अब रियल टाइम मिनी ट्रैकिंग डिवाइस आ चुके हैं। ये डिवाइस कार, बाइक, फोन, बैग या अन्य किसी के साथ कनेक्ट होगा उसकी पोजिशन रियल टाइम में बता देगा। यानी अगर ये आपकी कार या बाइक से कनेक्ट है दिया और चोरी हो जाती है तो आप चोर तक बिना किसी मदद के पहुंच जाएंगे। इस नैनो डिवाइस का नाम Secumore है। इस डिवाइस को ऑनलाइन स्टोर से 1575 रुपए में खरीदा जा सकता है।
# बिना इंटरनेट करेगा काम
इस डिवाइस की खास बात है कि ये इंटरनेट या वाई-फाई कनेक्टिविटी के बिना काम करता है। यानी डिवाइस का ट्रैक करने की कोई लिमिट नहीं है। इसे भारत में कहीं भी आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। दरअसल इस डिवाइस में एक नैनो सिम को इन्सर्ट किया जाता है और ऐप की मदद से इस डिवाइस को ट्रैक कर सकते हैं। इस डिवाइस की ऑनलाइन प्राइस 2,429 रुपए है, लेकिन डिस्काउंट प्राइस के साथ इसे 1575 रुपए में खरीद सकते हैं।
# डिवाइस में ये है खास
ये डिवाइस 2G GSM/ GPRS/ GPS, TCP/ IP नेटवर्क पर काम करता है। डिवाइस में रिचार्जेबल बैटरी है जिसका बैकअप लगभग 3 दिन है। ये वाटरप्रूफ है इसके लिए IP65 सर्टिफिकेट भी मिला है। इस डिवाइस में एक माइक्रोफोन भी दिया है। यानी डिवाइस जहां भी रहेगा वहां की बातें आप अपने फोन पर सुन सकते हैं। इतना ही नहीं, डिवाइस को SMS की मदद से भी कंट्रोल किया जा सकता है।
Share
& Comment
Tweet