कुछ दिन पहले बुटीबोरी चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगाये गये पर हाईवे होने की वजह से तेज गति से आने वाले वाहनों की गती पर रोक लगाने के लगाये गये ब्रेकर हटाने की वजहः से स्कुली छात्र एवं ग्रामस्थों की जान जोखीम में नजर आ रही है रोज बाहरी गांव से आने वाले छात्र एवं कंपनी में जाने वाले लोगो को अपनी जान जोखिम में डालकर यह रास्ता क्रॉस करना होता है
ग्रामस्थों का कहना है कि हमे और हमारे बच्चे जो स्कूल आते जाते रहते है उनको रास्ता क्रॉस करने के लिए तकलीफ होती है ,महामार्ग 7 में कई गाड़िया चलती है जिनकी रफ्तार काफी तेज होती है और आये दिन इस चौराहे पर अपघात होते रहते है
कुछ दिनों पहले जो ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे जो कि कई बार बंद नजर आते है
बुटिबोरी ग्राम वासियो ने प्रशासन से मांग की है कि बुटिबोरी चौराहे पर ब्रेकर पुनः बनवाये जाए और ट्रैफिक सिग्नल को जल्द से जल्द चालू करवाया जाए
और दिन ब दिन बढ़ रहे अपघात और ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुवे जल्द से जल्द ओवर ब्रिज का काम शुरु किया जाय


Popular
Tags
Videos
Share
& Comment
Tweet