एटीएम तोड़ते सीसीटीवी में कैद हुए चोर
बुटीबोरी के अक्सिस बैंक द्वारा लगाई गई एटीएम मशीन को तोड़ कर रात चोरी करने की कोशिश की गई। चोरों की हरकत केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक्सेस बैंक ने मार्केट में एटीएम मशीन लगाई हुई है। रात चोरों ने मशीन केबिन में घुसकर राशि निकालने की कोशिश की। घटना के दौरान चोर पैसा निकालने में नाकाम रहे, लेकिन मशीन को नुकसान पहुंचा दिया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। एटीएम केबिन में बैंक की तरफ से दो सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे। जबकि तीसरा कैमरा एटीएम मशीन में लगा हुआ था। सीसी टीवी कैमरे में चोरों के चेहरे कैद हो गए। हालांकि बैंक ने सिक्योरिटी एजेंसी को एटीएम मशीनों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा हुआ है। चोरों ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। चोर मशीन में डाले गए कैश को निकालने में नाकाम रहे, शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। बैंक से सीसी टीवी कैमरे की फुटेज मंगवाई गई है। जिसमे चोर नजर आ रहा है उसके बाद ही खुलासा हो पाएगा।
Share
& Comment
Tweet