शराब की तस्करी में एक गिरफ्तार
बूटीबोरी : यहां से 6 किमी दूर बोरखेड.ी परिसर में पुलिस ने अवैध तरीके से शराब ले जाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी बेला निवासी अनिल पांडुरंग तलवारे (49) है. शुक्रवार की सुबह 5.30 से 6 बजे के दरमियान यह कार्रवाई की गई. बूटीबोरी पुलिस को शराब की तस्करी की जाने की गुप्त जानकारी मिली थी. इसके आधार पर बोरखेड.ी परिसर के रामा डैम रोड पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 31/बीई 9261 पर वहां पहुंचे तलवारे को रोककर जांच की गई. उसके पास देसी शराब की 180 मिली की 192 निप पाई गई. पुलिस ने शराब और मोटरसाइकिल समेत 31 हजार 520 रुपए का माल जब्त किया है. हवलदार विजयसिंह ठाकुर जांच कर रहे हैं.
बूटीबोरी : यहां से 6 किमी दूर बोरखेड.ी परिसर में पुलिस ने अवैध तरीके से शराब ले जाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी बेला निवासी अनिल पांडुरंग तलवारे (49) है. शुक्रवार की सुबह 5.30 से 6 बजे के दरमियान यह कार्रवाई की गई. बूटीबोरी पुलिस को शराब की तस्करी की जाने की गुप्त जानकारी मिली थी. इसके आधार पर बोरखेड.ी परिसर के रामा डैम रोड पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 31/बीई 9261 पर वहां पहुंचे तलवारे को रोककर जांच की गई. उसके पास देसी शराब की 180 मिली की 192 निप पाई गई. पुलिस ने शराब और मोटरसाइकिल समेत 31 हजार 520 रुपए का माल जब्त किया है. हवलदार विजयसिंह ठाकुर जांच कर रहे हैं.
Share
& Comment
Tweet