एक के बाद एक 4 स्कूल बसें टकराईं
आमची बूटीबोरी : स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत शनिवार को हुई अजीबोगरीब दुर्घटना में एक के बाद एक 4 स्कूल बसें आपस में टकरा गईं. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटी महामंडल की बस सुबह करीब 9.30 बजे बूटीबोरी से नागपुर की ओर आ रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी. इससे पहले कि चालक कुछ समझ पाता बस अनियंत्रित होकर सड.क के नीचे उतर कर खेत में जा घुसी. हड.बड.ाहट में ट्रक चालक द्वारा ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही स्कूल बस उससे जा भिड.ी. इस बस के पीछे और तीन बसें थीं. वे भी एक के बाद एक जा टकराईं. दुर्घटना में ट्रक और चारों स्कूल बसों के सामने के कांच फूट गए. स्कूल बसों में सवार सभी विद्यार्थी सकुशल हैं.
आमची बूटीबोरी : स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत शनिवार को हुई अजीबोगरीब दुर्घटना में एक के बाद एक 4 स्कूल बसें आपस में टकरा गईं. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटी महामंडल की बस सुबह करीब 9.30 बजे बूटीबोरी से नागपुर की ओर आ रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी. इससे पहले कि चालक कुछ समझ पाता बस अनियंत्रित होकर सड.क के नीचे उतर कर खेत में जा घुसी. हड.बड.ाहट में ट्रक चालक द्वारा ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही स्कूल बस उससे जा भिड.ी. इस बस के पीछे और तीन बसें थीं. वे भी एक के बाद एक जा टकराईं. दुर्घटना में ट्रक और चारों स्कूल बसों के सामने के कांच फूट गए. स्कूल बसों में सवार सभी विद्यार्थी सकुशल हैं.
Popular
Tags
Videos
Share
& Comment
Tweet